*375 नेपाली नागरिको को सोनौली के सामाजिक ,समाज सेवी खाने ,पीने का खयाल रख रहे हैं*
सोनौली(महराजगंज):- *भारत-नेपाल सीमा सोनौली के नो मैन्स लैंड पर मंगलवार दोपहर बाद तक 375 नेपाली नागरिक जमे हुए हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने सोमवार की रात नेपाल सीमा में जबरन घुसने की कोशिश की और नेपाली सशस्त्र बल के जवानों व पुलिस ने लाठीचार्ज कर रोक लिया था। तभी से वे नो मेंस लैंड पर जमे हैं। भारत आने को तैयार नहीं हैं और नेपाल में उन्हें अभी प्रवेश की अनुमति नहीं मिल सकी है।*
*यह है मामला*
दिल्ली में काम करने वाले नेपाली मूल के लोग कई चरणों में रोडवेज की बसों से सोमवार को सोनौली पहुंचे। नेपाल में प्रवेश न मिल पाने के कारण सोनौली रोडवेज में रुके। जिला प्रशासन की ओर से इनके रहने की व्यवस्था कर इनको निगरानी में रखा गया। भोजन-पानी की व्यवस्था भी कराई गई, लेकिन सोमवार की रात खाना खाने के बाद संगठित होकर ये नेपाल में जबरन घुसने लगे। इस पर नेपाली सशस्त्र पुलिस के जवानों व नेपाली पुलिस ने लाठीचार्ज कर रोक दिया। तभी से वे नो मेंस लैंड पर धरने पर बैठे हैं।*प्रशासन की बनी है नजर, आला अफसरों के संपर्क में हैं*नो मेंस लैंड पर नेपाली नागरिकों के धरने पर बैठने के मामले में महराजगंज जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। सोमवार की रात में ही डीएम डा. उज्ज्वल कुमार, एसपी रोहित सिंह सजवान व सीडीओ पवन अग्रवाल मौके पर पहुंचे थे। लेकिन नेपाली लोग नेपाल में जाने की जिद पर वहीं बैठे रहे। मंगलवार को भी महराजगंज के अफसर बार्डर पर पहुंचे थे।
सोनौली से जिला संवाददाता-रतन गुप्ता रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News