
एक तरफ सरकार, पुलिस प्रशासन व मीडिया आप लोगो से निवेदन कर रही है कि आप लोग भीड़ ना लगाए तो दूसरी तरफ बुद्धिजीवी लोगो को कुछ ना समझ मे आ रहा है और जमके भीड़ लगा रहे है।
यही आज सुबह देखने को मिला मिठौरा सरकारी राशन की दुकान पर जो आज सुबह 06:00बजे से सी लोगो ने राशन के लिए भीड़ लगा रखा है, लोगो का कहना है कि राशन दो से तीन दिन ही मिलेगा इस लिए पहले हम-पहले हम के लिये लगी जमके भीड़। भीड़ में लगभग 300 से 400 तक कि भीड़ है।
वही जब सरकारी राशन वितरण कर रहे कोटेदार मुगन निगम पूछा गया तो उनका कहना है कि राशन पूरे महीने व पूरा वितरण नही हो पाई तो उसके बाद भी राशन वितरण किया जाएगा। लेकिन लोग नही मान रहे है। और भीड़ लगा रखे है। वही लोगो से कहते हुये कोटेदार ने कहाँ की आप लोग भीड़ ना लगाए और एक मीटर की दूरी बनाए रखे व बारी बारी से आये व अपने नम्बर का इंतजार करे राशन सबको मिलेगी।
वही इसकी सूचना मिलते ही मिठौरा चौकी प्रशासन पहुँच कर भीड़ को हटाते हुए उचित ब्यावस्था किये।
Star Public News Online Latest News