*कोरोना वायरस की भवाहता को देखते हुए मिस्टर एण्ड मिस इंडोनेपाल फैशन आइकॉन का ग्राण्ड फिनाले अनिश्चित समय के लिए स्थगित* —— *गुड़डू खान प्रोड्यूसर फैशन आइकॉन*


मिस्टर एण्ड मिस इंडोनेपाल फैशन आइकॉन का ग्राण्ड फिनाले 22 मार्च को होना तय था जिसका ट्रायल कई दिनों से विभीन्न नगरों में चल रहा था इस फैशन शो का वर्कशाप आज नौतनवा स्थित राजीव गांधी कालेज आफ फार्मेश में सकुशल संम्पन्न हुआ।इस वर्कशाप में 45 प्रतिभागियों ने रैम्प पर वाक कर अपनी प्रतिभा दिखाई।जिसमे मोटिवेटर के रूप में राजेश ब्वाएड ने गारमेंट्स, टेक्सटाइल्स,यार्न,फाइबर व फैशन टेक्नोलॉजी की जानकारी प्रतिभागियों को विस्तार से बताया।
इस वर्कशाप के सकुशल संम्पन्न होने पर फैशन शो के प्रोड्यूसर एवं नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* ने खुशी जाहिर किया और इसके लिए शो के प्रजेन्टर *कृष्णा दूबे* को बधाई दिया।वर्कशाप की समाप्ति के बाद शो के प्रोड्यूसर एवं प्रजेन्टर ने संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि “पूरे विश्व मे कोरोना वायरस ने इमरजेन्सी जैसे हालात पैदा कर दिये है,इस महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए मिस्टर एण्ड मिस इंडोनेपाल फैशन आइकॉन के ग्राण्ड फिनाले कार्यक्रम के तय तिथि को अनिश्चित समय के लिए स्थगित किया जाता है,आगे की तिथि के बारे में प्रतिभागियों एवं अन्य लोगो को बाद में दी जाएगी।
इस अवसर पर शाहनवाज खान, शिवम मद्धेशिया, राजन विश्वकर्मा, पूर्व मिस इंडोनेपाल विजेता मिस महिमा चौबे,छाया शाहू आदि लोग उपस्थित रहे।

*संवाददाता श्याम निगम*

Check Also

बड़े भाई ने छोटे भाई पर हंसिया से किया हमला

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा गुरली मे गन्ना का पड़ताल करा रहे …