नौतनवा स्थित श्री श्याम शक्ति धाम के द्वितीय वार्षिकोत्सव बड़े ही धूम-धाम के साथ आज दिन में सकुशल जहॉ संम्पन्न हुआ,वही शायकाल में चल रहे भजन संध्या में नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* द्वारा मन्दिर प्रांगड़ में लगाए गए 800 वोल्ट की हाई मास्ट लाईट का *श्री खान* व पूर्व अध्यक्ष नौतनवा नगर पालिका *नायला खान* द्वारा किये गए उद्दघाटन का समाचार श्याम प्रेमियों व दादी भक्तों के लिए काफी सुखद देने वाली रही।यह अनमोल दान देकर *श्री खान* पुण्य के भागी बने।
इस अवसर पर *श्री खान* ने अपने संबोधन में कहा कि “बहुत से दानवीर भक्त श्री खाटू नरेश के दरबार मे देने के लिए इच्छुक रहते है परन्तु श्री श्याम के दरबार मे दे वही पाता है जिस पर श्री सावरे की कृपा रहती है।
*श्रीमती खान* ने इस भक्तिमय कार्यक्रम से जल्द विदा लेते हुए अपने संबोधन में मात्र इतना ही कहि कि “हमारे व हमारे नगर वासियो पर बासूरी वाले सावरे की कृपा हमेशा बनी रहे।
भजन संध्या में पधारे सोनौली न0प0 अध्यक्ष प्रति0 *सुधीर त्रिपाठी* ने कहा कि “आज से हमने भी अपनी अर्जी श्री श्याम के दरबार मे लगा दी है अब परीक्षा की घड़ी हम दोनों की आन पड़ी है देखना ये है कि इस सच्चे दरबार मे हमारी सुनवाई कितनी जल्द होती है।
इस कार्यक्रम में आये उपरोक्त अतिथियों का व्यवस्थाक मण्डल की तरफ से अंग वस्त्र देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण शास्त्री जी, कृष्णा वेरिवाल,मनीष वेरिवाल, शाहनवाज खान,राजेश ब्वाएड, प्रमोद पाठक, पवन वेरिवाल,गौतम जोशी,धीरेन्द्र सागर, अनिल अग्रवाल,उमेश वेरिवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, विनोद अग्रवाल,विमल वेरिवाल, दिनेश खेतान आदि लोग उपस्थित रहे।
*संवाददाता श्याम निगम*