दूल्हा बारात लेकर चला था लेकिन अस्पताल पहुंच गया

अविनाश तिवारी

महराजगज जनपद अंतर्गत दूल्हे बारात लेकर जा रहा था उस की गाड़ी और गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत हो गयी,इस भिड़ंत में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और दूल्हे को हल्की चोट लगी, कुछ देर बाद दूल्हे का छोटा भाई भी घायल अवस्था मे अस्पताल पहुचा।बताया जाता है कि सिसवा से घुघली मुख्य मार्ग पर कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोठीभार काली मंदिर के पास आज रविवार की रात लगभग 7:45 बजे बारात के आगे आगे चल रही दूल्हे की आर्टिका गाड़ी और सामने से आ रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत हो गयी,भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के अगले दोनों पहिए टूट गए,वही दूल्हे की आर्टिका गाड़ी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गयी इस टक्कर में दूल्हे को हल्की चोटें आई।
घटना की जानकारी मिलते ही पीआरबी 2585 मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ड्राइवर को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया और अपनी ही गाड़ी से घायल दूल्हे को लेकर सिसवा पीएससी पहुंची जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया।वही रात 9:30 बजे दूल्हे का छोटा भाई बिरजू भी अस्पताल पहुँचा,दूल्हे की गाड़ी के पीछे दूसरी गाड़ी से भी टक्कर हो गयी थी और दूल्हे का छोटा भाई बिरजू पीछे वाली गाड़ी में बैठे हुए था,बिरजू के सिर में चोट लगी है।बताया जाता है कि गोरखपुर जिले के थाना खोराबार, कुशमही बाजार,मागपार पश्चिम टोला से बारात कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम बलहिखोर जा रही थी,इस टक्कर में दूल्हा धर्मवीर पासवान पुत्र स्वर्गीय बनवारी लाल को हल्की चोटें आई हैं,गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली निचलौल की बताई जा रही है वह कप्तानगंज की तरफ जा रही थी

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …