बदमाशो ने कुशीनगर विधायक के घर जाकर जान से मारने की धमकी दी

कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी के आवास पर रविवार की भोर में पहुंचे बदमाशों ने धमकी दी है। बदमाशों ने विधायक आवास के दरवाजे को भी तोड़ने का प्रयास किया। आवास पर मौजूद वाहन चालक से बदमाश विधायक और उनके पुत्र की खोज खबर लेने के बाद वहां से फरार हो गए। विधायक ने पुलिस को एक बदमाश का नाम पता भी बताया है।
जिस वक्त बदमाश आवास पर पहुंचे थे, उस वक्त विधायक वहां मौजूद नहीं थे। उनके आने के बाद वाहन चालक ने घटना की पूरी जानकारी दी। विधायक पुत्र ने पुलिस को इसकी सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की। भोर के वक्त विधायक को धमकी दिए जाने की सूचना के बाद प्रशासनिक अफसरों में हड़कम्प मच गया। पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं कुशीनगर विधायक ने पुलिस को नामजद तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी होने के बाद प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी अपने समर्थकों के साथ विधायक के आवास पर पहुंच गए। घटना के बारे में विधायक से पूरी जानकारी ली और अफसरों से बातचीत कर मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …