*खेशारी टू के भक्ति भजनों पर झूमे श्रद्धालु*

मिठौरा बाजार में चल रहे श्री रुद्र मृत्युंजय महायज्ञ के नववें दिन शुक्रवार की रात में लोकप्रिय भजन एवं लोकगीत गायक धीरेन्द्र धांसू उर्फ खेसारी लाल टू ने अपने भजनों से दर्शको को झूमने के लिये विवश कर दिया।उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत देवी गीत मनवा माई के भजन में लगाकर देखील गाकर दर्शको को झूमने को झूमने के लिये विवश कर दिया।उसके बाद भोले शंकर के भजन कहिया घर छवइब ये शंकर जी घाम लागता गाया उसके बाद चुनरिया लेले अइह ये बलम जी मिठौरा बाजार से गाकर दर्शको की खूब वाह-वाही लूटी।खेसारी लाल टू के भजनों को सुनने के लिये स्थानीय दर्शको की भारी भीड़ इकट्ठा रही।महायज्ञ में पवन गुप्ता,सचिन्द्र गुप्ता,दिलीप मणि पांडेय,दिग्विजय मौर्य,रंजीत साहनी,रंजीत गुप्ता, राकेश गुप्ता, गुड्डू यादव, भोला निगम, मंटू भगत, सुरेश अम्बेडकर, स्वदेश गुप्ता, सुनील साहनी, अमरनाथ, देवेन्द्र गुप्ता, अमित निगम, संदीप गुप्ता, स्वामिनाथ यादव, आदि कार्यकर्ता माजूद रहे।

Check Also

कर्बला पर हुई भीड़ अफरा तफरी का माहौल 

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की …