*ठूठीबारी के विकास मंच के तत्वाधान में निकाला गया 51 मीटर तिंरगा यात्रा*

*संवाददाता श्याम निगम

ठूठीबारी बिकास मंच के तत्वाधान मे बीर शहीद पुलवामा हमले नक्सली हमले में शहीद वीर विजय कुमार के याद में 5 फ़रवरी को विकास मंच के तत्वाधान में भव्य तिंरगा का आयोजन किया जिसमे स्वामी विवेका नन्द,सेक्रेट हॉड स्कूल,राधा कुमारी ,आर्दश बाल विद्या मन्दिर,शिशु विद्यालय हाई स्कूल के बच्चों द्वारा निकाला गया 51 मीटर तिंरगा यात्रा बजरंग दल और रोशनी ट्रस्ट के बैनर तले किया गया जल पान का व्यवस्था और बन्दे मातरम् कहते हुए निकाला गया तिंरगा यात्रा

Check Also

अनुसूचित जाति की महिला की जमीन धोखाधड़ी से बेची फर्जी दस्तावेज से बैनामा, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप

🔊 Listen to this महाराजगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र चौक बाजार निवासी सूरज कुमार सिंह (बहेलिया) …