मिठौरा बाजार, महराजगंज-
मिठौरा कस्बे मे आयोजित ग्यारह दिवसीय श्री श्री रूद्र मृत्युंजय महायज्ञ के तीसरे दिन शनिवार को पंडित शिवकुमार शास्त्री ने अपने प्रवचन में श्रद्धालुओ से कहा कि कथा सुनना सौभाग्य की बात है। भगवान राम और कृष्ण तो सृष्टि के मूल है।
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में श्रीराम कथा का विशेष स्थान है। इसे मनीषियों, कवियों और महाकवियों ने अपनी वाणी का विषय बनाकर धन्य किया है। श्रीराम का व्यक्तित्व एक तेजमय प्रकाश स्तंभ के समान है। उनका मर्यादित जीवन हमें न केवल संसार रुपी बीहड़ वन से निकालता बल्कि हमारे गंतव्य को सुगम व सरस बनाता है।
इस दौरान लाठी बाबा उर्फ मैनेजर पाण्डेय, सुनील निषाद, सुनील गुप्ता, स्वदेश कुमार, गिरिजेश कुमार, गुड्डू यादव, बंगाली बाबा, सचिन कुमार गुप्त, रजनीश कुमार, पवन गुप्ता, विनोद कुमार वर्मा सहित भारी संख्या मे ग्राम की महिलाओं व पुरूषों की भारी भीड़ जमा रही।