दिव्यांग बच्चे को गोद लेकर क्षेत्र का मान बढ़ाया

मिठौरा(महराजगंज)-मिठौरा क्षेत्र के बड़हरामीर स्थित वैदिक गुरुकुल इंटर कालेज की प्रबंधक घनश्याम द्विवेदी ने कक्षा दो में पढ़ने वाले एक दिव्यांग बच्चे को गोद लेकर क्षेत्र का मान बढ़ाया। प्रबन्धक घनश्याम द्विवेदी ने ग्राम सभा मुंडेरा कला के रहने वाले श्रीराम किशुन गुप्ता के पुत्र सोमनाथ गुप्ता जो दिव्यांग है बुधवार को कालेज परिसर में गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले दिव्यांग सोमनाथ के आने- जाने के लिए एक साइकिल एवं कक्षा दो में लगने वाले किताब -कॉपी, बैग एवं ड्रेस देकर सोमनाथ को कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा यह दिव्यांग छात्र जहां तक पढ़ना चाहता है उसके शिक्षा सम्बधी सारी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन करेगा। कालेज के संरक्षक सदानन्द द्विवेदी ने दिव्यांग छात्र को अपने हाथों साइकिल,ड्रेस एवं स्टेशनरी के सामान देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य शशिधरण सिंह, संरक्षक घनश्याम द्विवेदी, सहायक अध्यापक रितेश, कुंज बिहारी, पवन पांडेय, सुशील, दीनानाथ, रीता, अर्चना, नूरी खातून, पूजा, उत्तिमा, सुमन आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …