*महराजगंज के ठूठीबारी में आयोजित ठूठीबारी महोत्सव के रंगमंच पर नृत्य व गायन के क्षेत्र में चयनित प्रतिभाएं, विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित आमंत्रित कलाकार धमाल मचाएंगे। फाइनल आडिशन में एक ग्रुप डांस व 14 एकल प्रतिभागियों का चयन किया गया है। आगामी 24 जनवरी को एक मैरेज हाल में आयोजित ठूठीबारी महोत्सव के मंच पर ये प्रतिभाएं अपनी प्रस्तुतियां देंगी।*
*निर्णायक मंडल में शामिल जावेद, हरिओम पांडेय व विनोद मिश्र ने बताया कि बीते 12 जनवरी को आयोजित ऑडिशन में कुल 187 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। इनमें से फाइनल आडिशन के लिए 26 प्रतिभागियों को चयनित किया गया था। इनका फाइनल हुआ, जिसमें एक ग्रुप व 14 एकल प्रतिभागियों का चयन किया गया है। इनमे नृत्य के लिए सर्वेश, चंदन, कमलेश, उदयराज, शालू खान, साक्षी पांडेय, प्रियंका विश्वकर्मा, आंशिका, निधि, कशिश गुप्ता, प्रिया कश्यप शामिल हैं।*
*वहीं गायन में राजीव,अंकित, राहुल व ग्रुप डांस मे एपीएसवाईडी ग्रुप का चयन किया गया है। चयन समिति ने बताया कि प्रतिभागियों का अभ्यास आयोजन समिति द्वारा कराया जायेगा। इसके लिए प्राथमिक विद्यालय ठूठीबारी प्रथम में चयनित प्रतिभागियों के लिए अभ्यास सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।*******************************************