गोरखपुर महोत्सव में मिठौरा के स्वयं सहायता समूह की महीलाओ ने अगरबत्ती बेंचकर लहराया परचम

*संवाददाता रिन्कू गुप्ता स्टार पब्लिक न्यूज़*

।सरकार द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समहू को बढ़ावा देकर रोजगार परक बनाने की प्रयासरत है।इसका जीता जागता उदाहरण मिठौरा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा मधुबनी के राष्ट्रीय आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की सुई धागा समूह की सखी मंजू देवी,के नेतृत्व में बेइला देवी,मुस्कान एवं विमली देवी समूह के माध्यम से अगरबत्ती बनाकर गोरखपुर महोत्सव में स्टाल लगाकर एक दिन में छह हजार रुपये की विक्री कर मिठौरा ब्लाक क्षेत्र का नाम रौशन किया।स्वयं सहायता समूह की सफलता पर खण्ड विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी एवं सहायक एडीओ आई एसवी विजय श्रीवास्तव ने बधाई दी।

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …