*चौक व गोपालपुर में बाबा गोरच्छ नाथ मन्दिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*

*संवाददाता- श्याम निगम स्टार पब्लिक न्यूज़*

खिचड़ी चढ़ाने आये चौक और गोपालपुर मेले की धूम, महराजगंज जिले के चौक बाजार व गोपालपुर(नेपाल) जहाँ गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर का लघु रूप मंदिर बना है।तथा यह मंदिर, उसी गोरख नाथ मंदिर का शाखा बताई जाती है।इस मंदिर पर आज मेले का भब्य आयोजन हूआ है।जो लोग गोरखपुर जाकर खिचड़ी नहीं चढ़ा पाये वे श्रद्धालु इस स्थानीय मंदिरो पर ही भारी भीड़ के साथ खिचड़ी चढ़ा कर मेले का आनंद ले रहे हैं।मेले में चकरी वाले झूले पर  ,ड्रैगन ट्रैन, सरकने वाले रबर पर बच्चों की भीड़ लगी है।मेले में आये ऑर्केस्ट्रा पर युवाओं का भारी भीड़ थी।लोग दरसानोपरांत मिठाइयों का जम कर आनंद ले रहे हैं।महिलाएं श्रृंगार प्रसाधनों घरेलु सामग्रियों तथा बच्चों के लिए खिलौने खरीदती देखीं गई।

Check Also

रक्षाबंधन पर CM योगी की सौगात, बेटी के जन्म लेने पर अब 25 हजार रुपये; क्या आपने करवाया है रजिस्ट्रेशन

🔊 Listen to this लखनऊ।रक्षा बंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश …