डीपीओ शैलेंद्र कुमार राय ने मिठौरा ब्लाक में बाल विकास एवं परियोजन कार्यालय का मंगलवार को औचक निरीक्षण किये।।

मिठौरा, महराजगंज

*संवाददाता-रिन्कू गुप्ता स्टार पब्लिक न्यूज़*

डीपीओ शैलेंद्र कुमार राय ने मिठौरा ब्लाक में बाल विकास एवं परियोजन कार्यालय का मंगलवार को औचक निरीक्षण किये। मुख्य सेविका ज्योति एनिमा, ऐरून निशा, अनीता बडवाल, माधुरी देवी उपस्थित मिली। डीपीओ ने सभी मुख्य सेविकाओं को बुलाकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर 0-5वर्ष के बच्चों के हो रहे वजन के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसमें ज्योति एनिमा के 79 आगनबाड़ी केंद्रों में 50 का वजन रिपोर्ट मिला, ऐरून निशा के 68 केंद्रों में 19 बच्चों का वजन किया गया मिला। अनीता बडवाल के 73 आंगनबाड़ी केंद्रों में 40 का वजन किया हुआ मिला, माधुरी देवी के 71 आगनबाड़ी केंद्रों में 35 बच्चों का वजन किया गया मिला। सभी मुख्य सेविकाओं को आंगनवाड़ी केंद्रों पर कुपोषित बच्चों की पहचान के लिए वजन किया जा रहा है वजन की संख्या कम होने पर डीपीओ शैलेंद्र कुमार राय ने मुख्य सेविकाओं को फटकार लगाई। उन्होंने मुख्य सेविकाओं को निर्देश दिया कि जिन बच्चों का पोषाहार वितरित कर रही हैं उनका आधार कार्ड नंबर नोट करें। कुपोषित बच्चे चयनित होने पर 15 दिन के लिए नजदीकी हॉस्पिटल अस्पताल में भर्ती कराएं अति कुपोषित बच्चों की संख्या में कमी लाएं। सभी बच्चों का एनआरसी रिपोर्ट जल्द से जल्द शासन स्तर पर भेजें। इस अवसर पर सीडीपीओ मनोज शुक्ला एवं आगनबाडी कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित मिले।

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …