*यूपी: कन्‍नौज बस हादसे में 20 की मौत, मुआवजे का ऐलान, CM ने जताया दुख*

*उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के जीटी रोड हाइवे पर डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 21 लोग घायल हैं। कन्नौज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं इस दुर्घटना में घायल हुए तकरीबन 21 लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस पूरी तरह जल चुकी है। 21 घायलों में से 13 को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में रिफर किया गया है।*

*यूपी: कन्‍नौज में ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 20 की मौत, मुआवजे का ऐलान* *

*इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50-50 हजार देने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा की है। सीएम योगी ने घायलों का तत्काल इलाज कराने के निर्देश देते हुए पूरे मामले की डीएम से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति सीएम ने शोक संवेदना व्यक्त की है। आपको बता दें कि बस फरुखाबाद से जयपुर जा रही थी। कन्‍नौज के छिबरामऊ के घिलोई गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक से बस की टक्‍कर हो गई। देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्‍दील हो गया*।

हादसे में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस पूरी तरह से यात्रियों से भरी हुई थी। बस में आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई। लोगों ने बस से निकलने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे और बस पूरी तरह से भरी हुई थी। हालांकि बस से सिर्फ 10-12 लोग ही उतरने में कामयाब हो सके और बाकी लोग बस में ही फंस गए।

Check Also

घर के फंदे लटका मिला विवाहिता का शव 

🔊 Listen to this निचलौल, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रौली निवासी एक महिला …