2019 होने वाला है खत्म, महाराजगंज मुख्यालय को रेल लाइन से जोड़ने का सपना रह गया अधूरा

सिंदुरिया:- 2019 खत्म होने में महज 4 दिन शेष है, और हम लोग नए साल 2020 में प्रवेश करने वाले हैं लेकिन महाराजगंज का विकास अभी काफी पिछड़ा है। इसमें से एक है कि महाराजगंज मुख्यालय रेल सुविधाओ से वंचित है। यहां के लोग ट्रेन पकड़ने के लिए गोरखपुर, फरेंदा, घुघुली या सिसवा जाते हैं। महाराजगंज को रेल लाइन से जोड़ने के लिए सांसद पंकज चौधरी और क्षेत्रीय विधायक ने भी पहल की थी, लेकिन इस दिशा में काम सर्वे से आगे नहीं बढ़ सका।
फरेंदा, महाराजगंज मुख्यालय होते हुए घुघूली को रेल लाइन से जोड़ने की योजना बन रही थी। महाराजगंज में रेल लाइन बिछाना
यहां के लिए वर्षों से बड़ा मुद्दा बना है। यहां पर रेल लाइन बिछाने के लिए समय समय पर मांग उठती रही है।
रेलवे बोर्ड द्वारा भेजी भेजी गई सर्वे रिपोर्ट को मंत्रालय द्वारा स्वीकृति भी मिल गई थी। महाराजगंज में जश्न मनाया गया, लोगो ने अबीर गुलाल उड़ाकर जश्न भी मनाया, लेकिन इसके बाद एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सका।
महाराजगंज के लोगो को ट्रेन पकड़ने के लिए गोरखपुर, घूघुली, फरेंदा , या सिसवा जाना पड़ता है। गोरखपुर जाने में अक्सर जाम का कहर झेलना पड़ता है।

सिंदुरिया निवासी सुशील वर्मा का कहना है कि महराजगंज मुख्यालय में रेल लाइन होने से आम लोगों के साथ-साथ व्यवसायियों को भी पूरा लाभ मिलेगा। रेलवे से माल मंगाने से कम खर्च पड़ेगा। इसका लाभ आम उपभोक्ताओं को परोक्ष रूप से मिलेगा। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता भी खुलेगा। कई परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को सरकार की ओर से रेल किराये में छूट मिलती है लेकिन इसका लाभ लेने के लिए गोरखपुर या फरेंदा जाने पर युवाओं को नुकसान पहुंचता है।
सिंदुरिया निवासी नीरज गुप्ता का कहना है कि महराजगंज में रेलवे लाइन की सुविधा यहां के लोगों के लिए वर्षों से सपना बनी है। काम नहीं मिलने के कारण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पलायन करते हैं। इनमें युवाओं की संख्या अधिक होती है। रेलवे लाइन बनने से रोजगार का सृजन होगा। बहुत हद तक पलायन पर रोक लगेगी। लोगों को यदि बाहर जाना होता है तो गोरखपुर से ट्रेन पकड़ना उनकी मजबूरी बन जाती है।
सिंदुरिया निवासी विक्रम दिवाकर पांडेय का कहना है कि मुख्यालय में रेलवे स्टेशन बनने से यहां के लोगों को रोजगार मिलता। बाजार का भी विकास होता। किसी भी क्षेत्र के लिए रेलवे लाइन विकास का बहुत बड़ा आधार होती है। लोग लंबे समय से इसे रेल लाइन से जोड़ने की मांग कर रहे हैं, ताकि न केवल लोगों को बेहतर संपर्क मिले, बल्कि यहां आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिले।

Check Also

खेसराहा शीतलपुर में नहीं हुआ अभी तक कोई जांच, कमीशन का खेल

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)विकास खंड निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा खेसरा शीतलपुर में स्टार …