जंगल में लटकता हुआ मिला शव ग्रामीणों में हलचल

निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कलनहीं जंगल में पेड़ से लटकता हुआ मिला एक व्यक्ति का शव ग्रामीण देख रह गए दंग। कलनहीं निवासी छोटेलाल उम्र 36 वर्ष का शव जंगल में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला जिसे देख ग्रामीण दंग रह गए । छोटेलाल एक गरीब परिवार से था मजदूरी कर अपने पत्नि और एक बच्चा (12) के साथ रहता था। घर परिवार से कोई बात विबाद नही अचानक सुबह लकड़ी के लिए जा रहे ग्रामीण देख चिल्लाने लगे थोड़ी देर में बीड इक्कठा हो गया। ग्रामीण के सहयोग से स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची शव को पेड़ से नीचे उतारा गया शव की पहचान हुई। विषसूत्रो से मिली जानकारी छोटेलाल का हत्या कर पेड़ में लटका दिया गया। अभि तक कुछ तथ्य सामने नही आया। गांव के ही व्यक्ति ने हत्या का दिया अंजाम ।प्रशासन शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जिलास्पतल। बिसरा रिपोट में छिपा छोटेलाल के हत्यारो का सजा। गांव में कई लोग कई तरीके से कर रहे बात लेकीन कुछ तथ्य सामने नही आया।

निचलौल तहसील प्रभारी-विजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …