*Citizenship Amendment Act : प्रशासन ने नही होने दी AIMIM की सभा, नेपाल बार्डर के जिलों में अलर्ट*

प्रशासन ने नही होने दी AIMIM की सभा, नेपाल बार्डर के जिलों में अलर्ट

शासन ने नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ महराजगंज में होने वाली AIMIM की सभा को नहीं होने दिय।* …

नागरिक संशोधन कानून (CAA) को लेकर महराजगंज में उस समय हड़कंप मच गया, जब अधिकारियों को पता चला कि AIMIM की जनसभा महराजगंज शहर से सटे गबडुआ में होने वाली है। आनन-फानन में परमिशन को निरस्त करते हुए वहां फोर्स तैनात कर दी गई। प्रदेश अध्यक्ष को रोकने के लिए बार्डर पर सीमा जांच शुरू कर दी गई। प्रदेश में धारा 144 लगने का हवाला देते हुए पदाधिकारियों को जनसभा नहीं करने की हिदायत दी। पार्टी के पदाधिकारियों के मनाने में पुलिस के बाहर घंटे लग गए। जनसभा स्थगित होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। नेपाल सीमा से सटे महराजगंज, सिद्धार्थनगर व अन्‍य जिलों में पुलिस अलर्ट पर है। अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं।

*सभा की पूर्व अनुमति ली गई थी*

*आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलेमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी के आह्वान पर चौक रोड स्थित गबडुआ मस्जिद के बगल में जनसभा का आयोजन किया गया था। जिलाध्यक्ष सरवन खान की ओर से इसके लिए परमिशन लिया गया था। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली मुख्य अतिथि थे। पदाधिकारियों की ओर से कोतवाली में अनुमति के लिए जो प्रार्थना पत्र दिया गया था, उसमें उप निरीक्षक भारत भूषण सिंह यादव की ओर से जांच रिपोर्ट एसडीएम के पास भेज दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी जनसभा की अनुमति दे दी। पदाधिकारी तैयारियों में जुटे थे।*

*नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गोरखपुर में अलर्ट, धारा 144 लागू*

*रात में कैंसिल हुई सभा करने की अनुमति*

*इधर, CAA को लेकर चल रहा घमासान मऊ जिले तक पहुंच गया। जिस मुद्दे को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में अधिकारियों को फटकार लगाई। जिले के अधिकारी समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्हें जनसभा के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद एसपी ने सदर कोतवाल से जिलाध्यक्ष सरवन खान से बात कर रैली स्थगित करने को कहा। रात में एसडीएम ने अनुमति को निरस्त कर दिया। सुबह होते ही एसडीएम सदर आरबी सिंह, कोतवाल सर्वेश सिंह गबडुआ पहुंच गए। पदाधिकारियों को धारा 144 होने का हवाला देते हुए जनसभा नहीं करने को कहा*

*अधिकारियों के मनाने पर मान गए AIMIM के पदाधिकारी*————————-

*पहले तो पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई लेकिन नोटिस मिलते ही शांत हो गए। वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को रोकने के लिए श्यामदेउरवा, सोनौली सहित बार्डर के कई हिस्सों पर जांच शुरू कर दी गई। एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष सरवन खान ने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में धारा 144 लागू है और माहौल भी खराब है। जनसभा में उत्तेजना पूर्ण नारे से माहौल खराब हो सकता है। परमिशन जो मिली थी, उसे निरस्त कर दिया गया है। सदर कोतवाली के एसएचओ सर्वेश सिंह ने कहा कि अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र आया। जेल चौकी प्रभारी की ओर से जनसभा के लिए रिपोर्ट लगा दी गई। सोमवार को एसडीएम की ओर से अनुमति दे दी गई। इस माहौल में जनसभा किया जाना उचित नहीं था। पदाधिकारियों को समझाया गया। इसके बाद जनसभा निरस्त हो गई।**********************************

Check Also

घर के फंदे लटका मिला विवाहिता का शव 

🔊 Listen to this निचलौल, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रौली निवासी एक महिला …