*कुशीनगर: सोशल वर्कर के साथ रेप की कोशिश, सीओ के खिलाफ केस दर्ज*


*महिला का आरोप है कि बीते दो अक्टूबर को सीओ कसया ने उसे अपने आवास पर बुलाया और शराब के नशे में उसके साथ रेप का प्रयास किया। महिला की तहरीर पर सीओ के खिलाफ धारा 354, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।*

*सीओ के खिलाफ मामला दर्ज*
कुशीनगर
*यूपी के कुशीनगर जिले में कसया के सीओ रामप्रसाद पर एक महिला ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक वह एक सामाजिक कार्यकर्ता है। महिला का आरोप है कि बीते दो अक्टूबर को सीओ कसया ने उसे अपने आवास पर बुलाया और शराब के नशे में उसके साथ रेप का प्रयास किया। महिला की तहरीर पर सीओ के खिलाफ धारा 354, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।*

*पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने कहा है कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता है और समस्याओं को लेकर सीओ दफ्तर में उसका आना-जाना लगा रहता है। महिला के मुताबिक, ‘बीते 2 अक्टूबर को क्षेत्राधिकारी कसया ने एक महिला के प्रकरण में मदद के लिए मुझे अपने आवास पर बुलाया। आवास पर पहुंची तो सीओ साहब पूरी तरह शराब के नशे में थे इनकी हालत देखकर मैंने वापस जाने का प्रयास किया तो सीओ ने मुझे जबरदस्ती पकड़ लिया और दुष्कर्म की कोशिश की। किसी तरह मैं अपने को छुड़ाकर वहां से भागी।*’
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सीओ रामप्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ने इसकी जांच एएसपी गौरव बंसल को सौंप रिपोर्ट मांगी थी। एएसपी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट एसपी को दे दी। इस आधार पर सीओ के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि महिला की शिकायत पर सीओ पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।********************************

Check Also

ट्रक पर गिरा पेड़ ट्रक हुआ क्षतिग्रस्त।

🔊 Listen to this कुशीनगर(ब्यूरो) अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव महुअवा में वृहस्पतिवार को …