*दुबई में फंसे देवरिया के करीब दो दर्जन युवकों की स्वदेश वापसी के लिए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने पहल की है। उन्होंने इस संबंध में विदेश मंत्री डा एस जयशंकर को ट्वीट कर जानकारी दी। जिस पर विदेश मंत्रालय की तरफ से जवाब देते हुए बताया गया है कि सभी लोगों की वापसी के लिए मंत्रालय ने अपने स्तर से पहल शुरू कर दी है। जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।*
*रोजगार की तलाश में दुबई गए देवरिया के दो दर्जन युवकों का पासपोर्ट वहां की एक कंपनी ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले करीब पांच माह से ये युवक दुबई में फंसे हुए हैं। पिछले सप्ताह इन युवकों ने किसी तरह से अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसकी जानकारी होने के बाद से इन युवकों के परिजन परेशान हैं। काम नहीं मिलने से युवक भूखमरी के कागार पर पहुंच गए हैं। इनके पास वापस आने और खाने के लिए रुपया भी नहीं है*।
*दुबई से ही एक व्यक्ति के जरिए मामले की जानकारी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी को हुई। इसके बाद उन्होंने दुबई में इंजीनियर के पद पर कार्यरत लार के रहने वाले राजीव रंजन से संपर्क किया। राजीव रंजन ने किसी तरह से उन युवकों से संपर्क कर उन्हे त्वरित मदद पहुंचाते हुए भोजन व कंबल आदि की व्यवस्था कराई। इसके बाद भाजपा प्रवक्ता ने बुधवार को ट्वीट कर मामले की जानकारी विदेश मंत्री को दी। जिस पर मंत्रालय की तरफ से मामले को संज्ञान में लेते हुए फंसे हुए युवकों की वापसी के लिए पहल कर दी गई है। भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रालय मदद करने वाले इंजीनियर राजीव के संपर्क में है। जल्द ही इन युवकों की स्वदेश वापसी की उम्मीद है। **************************************