*सौनौली बाडर पर 25 जुमकैमरे लगे है प्रतिदिन सौ टैकसी सुबह 6 बजे से साम.तक जबर सवारी बैठाकर गोरखपुर जाती कई विवाद होती सब एस एस बी के कैमरे मे रिकाड है लेकिन सोनौली पुलिस कोई कार्यवाई नही करती है क्या है मजबूरी *
*ठुठीबारी मे परिचालक से विवाद पर छह के खिलाफ एआरएम ने दर्ज कराया मुकदमा – प्राइवेट वाहनों में सवारी बैठाने को लेकर बिगड़ी थी बात..*********.
*महराजगंज: ठूठीबारी कस्बा स्थित टैक्सी स्टैंड पर सरकारी बस के परिचालक से प्राइवेट वाहन में सवारी बैठाने को लेकर हुए विवाद का वीडियो शुक्रवार की शाम वायरल होने के बाद शनिवार को मामला तनावपूर्ण हो गया। हरकत में आए प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कुल 10 डग्गामार वाहनों को सीज कर दिया। उधर परिचालक से दुर्व्यवहार किए जाने के मामले में एआरएम ने एक नामजद समेत कुल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। मौके पर दो पुलिस उपाधीक्षकों समेत भारी मात्रा में पुलिस भी तैनात रही*।
*खबर के मुताबिक शुक्रवार को सरकारी बस के परिचालक व स्थानीय स्टैंड के एक व्यक्ति के बीच सवारी बैठाने को लेकर कहा सुनी हो गई थी।* स्थानीय स्टैंड के व्यक्ति द्वारा बस में लोगों को बैठने से रोक दिया गया था। परिचालक ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की दी। वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को जब मौके पर बस पहुंची तो मामला तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर एआरटीओ आर सी भारतीय, एआरएम गिरजेश पांडेय के साथ निचलौल सीओ रणविजय सिंह, *नौतनवा राजू कुमार साव व भारी मात्रा में पुलिस बल पहुंच गई। एआरटीओ ने मौके पर खड़ी बिना परमिट की पांच बसों समेत 10 वाहनों को सीज कर दिया। परिवहन विभाग के परिचालक से दुर्व्यवहार व सवारी को बैठाने से रोकने के मामले में एआरएम गिरजेश पांडेय ने आरोपित छह लोगों पर सरकारी कार्य मे बाधा डालने, रास्ता अवरुद्ध करने, धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस उपाधीक्षक रणविजय सिंह ने कहा कि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।**********************†***