*बृजमनगंज थाना क्षेत्र के हरैया मौलाही गांव में शनिवार की शाम को ससुराल आए युवक का शव एक कुएं में मिला। कुएं में युवक का शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर शिनाख्त में जुट गई। पुलिस के काफी प्रयास के बाद मृत युवक की पहचान रामदेव (30) निवासी जगदेवपुर के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया*।
*मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को कुछ लोग गांव से सटे पूरब दिशा खेत की तरफ गए हुए थे। इसी बीच खेत के बीच स्थित कुंए में एक युवक का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया। जिसकी पहचान मृतक युवक रामदेव निवासी फुलमनहा गांव के टोला जगदेवपुर के रूप में हुई।*
पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दी। मृत युवक के परिजनों ने बताया कि युवक बीते शुक्रवार की सुबह गांव हरैया मौलाही अपने ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था। जहां पर कुंए से युवक की शव बरामद हुआ। इस संबंध में बृजमनगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी**************************************