*भारत -नेपाल बाडर पर एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक की मौत में नया मो़ड़, एसएसबी के सहायक उप कमांडेंट पर हत्‍या का आरोप*

*मृतक सहायक उपनिरीक्षक की पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट 18 दिन बाद मौत के मामले में आया नया मोड़।*

*बहराइच, । 11 नवंबर को एसएसबी 70वीं वाहिनी के सहायक सब इंस्पेक्टर के मौत मामले में नया मोड़ आ गया हैं। मृतक की पत्नी के नामजद तहरीर पर सहायक उप कमांडेंट व अन्य साथियों पर हत्या का मुकदमा सुजौली थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही हैं। ***

*सुजौली थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 70वीं बटालियन के बीओपी कतर्नियाघाट ए कंपनी में तैनात राजस्थान के बीकानेर जिले के नथावना निवासी सहायक सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी पुत्र टीकू राम को गोली लगी थी। गोली चलने की आवाज सुनकर एसएसबी जवान जब मौके पर पहुंचे तो खून से लथपथ सब इंस्पेक्टर नीचे पड़ा था।*

*गंभीरावस्था में उन्हें इलाज के लिए एसएसबी की एंबुलेंस से सीएचसी मोतीपुर ले जाया गया था। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटनास्थल पर सुसाइड नोट भी बरामद होने की बात अधिकारियों ने कही थी। मौत के 18 दिन बाद परिवारजन ने सहायक सब इंस्पेक्टर की हत्या का आरोप लगाया। कारण बताया गया है कि ड्यूटी को लेकर सहायक उप कमांडेंट, उनके अन्य साथी मृतक को प्रताडि़त करते थे।*

मृतक की पत्नी सरोज देवी की तहरीर पर एसएसबी के सहायक उप कमांडेंट अजय पांडेय पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उप कमांडेंट का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल नंबर 9939212533 पर शाम 5.20 बजे फोन किया गया तो घंटी बजती रही। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

*सीओ नानपारा अरुण कुमार ने बताया क‍ि मृतक की पत्नी ने सहायक सब इंस्पेक्टर रमेश चौधरी की मौत को हत्या बताते हुए तहरीर दी थी। मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।*

Check Also

फर्जी भुगतान के चक्कर में 20 दिनों से लग रहा हाजिरी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)जिम्मेदार मनरेगा धनराशि का दुरुपयोग करने के लिए हर जतन कर …