पूर्व ग्रामप्रधान ने अपात्र पिता-पुत्र को प्रधानमंत्री आवास देने का लगाया आरोप

महराजगंज

मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा नरायन निवासी पूर्व ग्राम प्रधान ने ग्राम विकास अधिकारी पर अपात्र पिता-पुत्र को प्रधानमंत्री आवास देने का आरोप लगाकर मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।पिपरानरायन के पूर्व ग्राम प्रधान गंगोत्री नाथ चतुर्वेदी ने मुख्यविकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि ग्राम सभा निवासी बाबूलाल रिटायर्ड संग्रह अमीन है इनको आवास दिया गया है।जबकि इनके पुत्र मोतीलाल जो बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक है।इनके बड़े पुत्र मन्नू चौरसिया पुत्र बाबूराम जिनके पास चिउटहा बाजार में दो मंजिला मकान है उनको भी प्रधानमंत्री आवास दिया गया है। बाबूलाल एवं बाबूराम दोनो एक ही व्यक्ति के नाम है।ग्राम विकास अधिकारी मिठौरा आशुतोष जायसवाल के द्वारा भारी धन उगाही कर पिता पुत्र दोनो को अपात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास दिया गया है। दोनो के पास पक्का मकान भी है।प्रधानमंत्री आवास में मानक की धज्जियां उड़ाते हुये ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिया गया है।मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की।

*रिन्कू गुप्ता ब्लॉक चीफ ब्यूरो मिठौरा*

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …