*शिक्षक मंडलीय सम्‍मेलन में बोले शिक्षक, पुरानी पेंशन से कम कुछ मंजूर नहीं*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*महराजगंज पीजी कालेज परिसर में रविवार को अटेवा की मंडलीय पेंशन क्रांति महासम्मेलन में शिक्षक-कर्मचारियों ने अपनी पुरानी मांग को फिर से दुहराया। कहा कि देश के विकास में सबसे अधिक योगदान शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारियों का है, लेकिन शासन ने पुरानी पेंशन को खत्म करके इन सभी के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि जब देश के शिक्षक-कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा ही सुरक्षित नहीं है तो नई पेंशन स्कीम(एनपीएस) का पैसा कैसे सुरक्षित रहेगा*?

*पेंशन क्रांति महासम्मेलन में गोरखपुर मंडल के सभी जनपदों से शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी शामिल होने पीजी कालेज में पहुंचे थे। मंडलीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए अटेवा (आल टीचर्स इम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन) के प्रांतीय अध्यक्ष व एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने सरकार की दोहरी नीति पर कई सवाल उठाया*।

कहा कि इससे कुछ और दुभाग्य नहीं हो सकता कि देश की सुरक्षा में कुर्बानी देने वाले अर्ध सैनिक बल के जवान पेंशन से महरूम हैं और महज पांच साल के लिए चुने जाने वाले सांसद व विधायकों को पेंशन मिलता है। प्रदेश अध्यक्ष ने ऐलान किया कि अटेवा मंच के शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी सात दिसंबर को देश की सुरक्षा के लिए कुर्बानी देने वाले अर्द्ध सैनिक बलों के लिए रक्तदान करेगा। *******************************************

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …