*महाराष्‍ट्र: CM फडणवीस ने खोला राज, रातोंरात क्‍यों बनी राज्‍य में BJP-NCP की सरकार*

*रिपोर्टर – रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*महाराष्‍ट्र में चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर से मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले ली। किसी को जिस बात का अंदाजा भी नहीं था वह राजनीतिक उलटफेर हो गया। शपथ लेने के बाद सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्‍ट्र की जनता को एक ‘खिचड़ी’ नहीं बल्कि एक स्‍थायी सरकार चाहिए थी। एनसीपी मुखिया शरद पवार के भतीजे अजित पवार राज्‍य के उप-मुख्‍यमंत्री बन गए हैं।*

*पवार का आभार जताया*
*सीएम फडणवीस ने कहा कि जनता ने पार्टी को एक स्‍पष्‍ट जनादेश दिया था लेकिन साथी शिवसेना ने दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की थी। इसके बाद राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लगा दिया गया। फडणवीस ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार का शुक्रिया भी अदा किया। सीएम ने कहा, ‘मैं एनसीपी के अजित पवारजी का आभार व्‍यक्‍त करता हूं। उन्‍होंने महाराष्‍ट्र में एक स्‍थायी सरकार देने का फैसला लिया और बीजेपी के साथ आए। कुछ दूसरे नेता भी हमारे साथ हैं और हमनें सरकार बनाने का दावा पेश किया।*’

कोई भी पार्टी सरकार बनाने में समर्थ नहीं
डिप्‍टी सीएम की शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा, ‘नतीजों के दिन से लेकर आज तक कोई भी पार्टी राज्‍य में सरकार बनाने में समर्थ नहीं थी। महाराष्‍ट्र कई समस्याओं से जूझ रहा है जिसमें किसानों का मुद्दा भी शामिल है और इसलिए हमनें स्‍थायी सरकार बनाने का फैसला किया।

*पीएम मोदी ने दी बधाई*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्‍य के देवेंद्र फडणवीस को सीएम और अजित पवार को डिप्‍टी सीएम बनने के लिए बधाई दी है। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि दोनों पार्टियां साथ में मिलकर राज्‍य के उज्‍जवल भविष्‍य की दिशा में काम करेंगी। राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने दोनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।********************************************

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …