*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल *
*आम लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ अब पुलिस वरिष्ठजनों को सहारा भी देगी। शासन के निर्देश पर सवेरा, वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा योजना के तहत थानाध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही हर थाने में एक दरोगा और सिपाही को पंजीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है*।

*वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए शासन ने सवेरा योजना की शुरुआत की है। मंगलवार रात पुलिस लाइन सभागार में जिलेभर के थानाध्यक्षों के साथ बैठक करके एसपी ने उन्हें योजना के बारे में बताया। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण के लिए जिले के प्रत्येक थाने में एक दरोगा और सिपाही की जिम्मेदारी तय की गई है*।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी आने वाले फरियादियों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। नई व्यवस्था के तहत वरिष्ठजनों को पुलिस मदद के लिए थाने चौकी के चक्कर नहीं काटने होंगे। बल्कि पुलिस घर बैठे उनकी मदद करेगी।
*ऐसे काम करेगा सिस्टम* *
पंजीकरण के वक्त वरिष्ठ नागरिक का पता सहित पूरा ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। रजिस्टर्ड नंबर से जैसे ही वरिष्ठ नागरिक 112 नंबर पर कॉल करेगा, उसका रिकार्ड पुलिस की स्क्रीन पर आ जाएगा। 15 से बीस मिनट में पीआरवी कॉलर की मदद को उपलब्ध हो जाएगी।*************************************
Star Public News Online Latest News