*बजरंग दल कार्य कर्ताओ ने शिव मंदिर में किया पूजा पाठ*

*संवाददाता- पवन कुमार राठौर*

*कोंच(जालौन)* नगर पालिका परिषद के समीप और प्राचीन सागर तालाब पर स्थित महादेव शंकर जी मंदिर के क्षतिग्रस्थ शिवलिंग को पूरे विधि विधान से स्थापित किया शंकर भगवान के मंदिर पर रामायण पाठ व अभिषेक का पाठ भी करवाया गया और आरती कर पूजा अर्चना की गई औऱ भंडारे का भी आयोजन किया गया इस अच्छे धार्मिक कार्यक्रम में बजरंग दल के नगर संयोजक आकाश उदैनिया, अमित वेद अनुज, अक्षत शास्त्री,शीलू कुठौलिया, गौरव सोनी, द्रविण चौबे, सुमित अग्रवाल, गगन झा, दीपक वर्मा, शिवम लखेरा, सुमित कुशवाहा सचिन वर्मा शंकर अग्रवाल बीरू कुशवाहा अभय याज्ञिक आशु कुशवाहा युवराज ठाकुर मुन्नू पटेल मंजेश सोनी पिंटू तिवारी रामजी सोनी छुटके अग्रवाल विक्की अग्रवाल अजित हिंग वासिया अवधेश पटेल, मनीष सोनी ओम आदि मौजूद रहे इस शंकर जी के भंडारे में आकर नगर शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

देर तक भण्डारा चलता रहा पिछले दिनों कुछ अराजक तत्वों ने इस शिव मंदिर पर स्थापित शिव लिंग को क्षति ग्रस्थ कर दिया था जिससे बजरंग दल काफी नाराज हो गया था और इस कि खबर प्रशासन को भी दी गई थी अब बजरंग दल ने इसे पुनः स्थापित करवा दिया है और मंदिर पर भक्तो द्वारा पूजा पाठ का दौर शुरू हो गया है

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …