*शिकायतो का समय से निस्तारण करे जिससे शिकायत कर्ता बार बार परेशान न हो-सीडीओ*
*खेतो में पराली न जलाये किसान नही तो सख्त कार्य वाही-एसडीएम*
*संवाददाता- पवन कुमार राठौर*
*कोंच(जालौन)* सभाक कक्ष में मंगल बार को सम्पूर्ण समा धान दिवस पर जिले के सीडीओ प्रशान्त कुमार श्रीवास्तब की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने आये हुये फरिया दियो की समस्या ओं को सुना और कहा कि अधिकारी आने वाली समस्याओं को दो चार दिनों के अंदर देखकर उसका निस्तारण करे जिससे शिकायत कर्ता बार बार परेशान न हो सके उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिये काफी सख्त हो गया है इस लिये सभी का दायित्व है कि जहा कही भी खेतो में कोई भी पराली या अन्य कुरा जलाता है
तो इसकी सूचना जरूर दे वैसे सेटेलाइट से इसपर नजर रखी जा रही है एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना ही मेरी प्राथमिकता है इसलिये जो भी किसान अपने खेतों में अवशेष जलाने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा कर जुर्माना भी लगाया जायेगा मंगलवार को 36 शिकायते दर्ज की गई जिनमे अधिकांश शिकायते मानपत्र के रूप में आई और 2 शिकायतो का निस्तारण किया गया तीन शिका यते पेंडिंग चल रही है इस दौरान तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा नायब तहसीलदार संजय कुमार नगर पालिका परिषद के ईओ बीपी यादव एआरओ याकूब हसन सीडीपीओ वन्दना वर्मा वन रेंजर अंगद सिंह चंदेल ए डी ओ नरेश चंद दुबे मंडी सचिव मलखान सिंह जलसँस्थान जेइ प्रशान्त मिश्रा पशुपालन से ड़ा यादवेंद सिंह कोतवाली कोंच से खेडा चौकी प्रभारी राजवीर सिंह नदीगांव थाना से दरोगा अमित कुमार सिंह कैलिया थाना से दरोगा नवीन कुमार तिवारी नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक/सफाई निरी क्षक सुनील कुमार यादव विनिमित क्षेत्र के जेई रामवीर सिंह सहित कई विभागो के अधि कारी कर्मचारी मौजूद रहे शिकायतो को दर्ज कराने में मोनू काफी समय से लगे रहे