सिंदुरिया(महराजगंज):-हिन्दू युवा वाहिनी महराजगंज के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने ग्राम विकास अधिकारी मिठौरा आशुतोष जायसवाल की नकल के नाम पर सुविधा शुल्क,ग्राम पंचायतों में न आने तथा ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर मुख्यविकास अधिकारी से लिखित शिकायत कर मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की।

शिकायती पत्र में अवगत कराया कि ग्राम विकास अधिकारी मिठौरा आशुतोष जायसवाल हरिहरपुर निवासी हरेंद्र कुमार,पुष्पा देवी,त्रिलोकी,गेना देवी,मोहनापुर से लल्लन,बृजलाल,मोनू,रामपुरमीर से अरविंद,कन्हई,राजू ने आरोप लगाया कि नकल की मांग किये तो ग्राम विकास अधिकारी सुविधा शुल्क की मांग किये नही देने पर नकल देने से इंकार कर दिया।हम लोग विवश होकर इनके घर जाकर 500-700 रुपये दिये तो नकल हम लोगो को दिये।ग्राम विकास अधिकारी के कार्य व्यवहार से सम्बंधित ग्राम सभा की जनता खिन्न है।मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की।ग्राम विकास अधिकारी आशुतोष जायसवाल का कहना है ग्रामीणों द्वारा लगाये गये आरोप निराधार व असत्य है।
Star Public News Online Latest News