छत्तीसगढ़ के जंगलों से वाराणसी लाया जा रहा ₹2 करोड़ का गांजा पकड़ा गया

*छत्तीसगढ़ के जंगलों से वाराणसी लाया जा रहा ₹2 करोड़ का गांजा पकड़ा गय

एसपी न्यूज़ (महराजगंज):-छत्तीसगढ़ और ओडिशा के जंगलों से एक ट्रक गांजे को लेकर आ रहे तस्करों को** राजस्व आसूचना निदेशालय की वाराणसी यूनिट ने मोहनसराय-रोहनियां बाईपास के पास से पकड़ा। डीआरआई *सीनियर इंटेलिजेंस आफिसर आनंद कुमार राय की अगुवाई में टीम ने इस गांजे को* पकड़ा है। अब तक यह टीम ड्रग तस्करों और विदेशी सोने की तस्करी के खिलाफ कारवाई कर रही है और कई बड़े गिरोह का भंडाफोड़ अब तक कर चुकी है गुरुवार को डीआरआई की वाराणसी यूनिट को सूचना मिली कि ट्रक संख्या MP09-HH-3017 से भारी मात्रा में गांजे की खेप वाराणसी आने वाली है। इस सूचना के बाद डीआरआई यूनिट* मोहनसराय-रोहनिया के बीच में उक्त ट्रक की घेरेबंदी कर शुक्रवार की रात को उक्त ट्रक को पकड़ा। ट्रक में लगभग 12 कुन्तल गांजा लदा था, जिसकी कीमत लगभग पौने दो करोड़ आंकी गई।
*गुरुबचन सिंह और शाहनवाज मंसूरी इस ट्रक में बनी कैविटी में छिपाकर गांजा वाराणसी ला रहे थे। इसे यहां से दूसरे वाहन से पूर्वांचल के कई जिलों में जाना था। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को वाराणसी कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ये दोनों पिछले कई महीनो से गांजे की तस्करी में संलिप्त है और उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के बड़े ड्रग तस्करों से जुड़े हैं।

रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …