विभिन्न कार्यो का मिठौरा प्रमुख ने किया उद्धघाटन

महराजगंज:- विकास खण्ड मिठौरा में आज मिठौरा प्रमुख राम निवास यादव व पूर्व प्रमुख रणजीत बहादुर सिंह ने मिठौरा क्षेत्र के ग्रामसभा हरपुर कला

व हरदी में इण्टरलाकिंग का उद्धघाटन किया गया इस बीच ग्राम प्रधान राविकान्त पटेल,सुनील गुप्ता,ऋषिकेश पटेल,प्रेमसागर गुप्ता, गुड्डू मिश्रा,राजेन्द्र दीक्षित, पीयूष पाण्डेय, रघुवर प्रसाद व बीडीसी दिलीप मणि पाण्डेय,सुभाष पाण्डेय, देवेन्द्र पटेल, फूलचंद्र यादव, जितेंद्र पटेल, जगदीश कुशवाहा, राधेयाश्य,आदि माजूद रहे!

Check Also

निचलौल नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से अवैध वसूली का मामला, बढ़ता जा रहा आक्रोश

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) जिले के निचलौल आदर्श नगर पंचायत में ई-रिक्शा चालकों से …