चेहल्लुम के अवसर पर मेले का हुआ आयोजन

सिंदुरिया (महराजगंज) मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा बेलवा में रविवार को चेहल्लुम के अवसर पर इमाम हुसैन की याद में तीन खण्ड का ताजिया बनाया गया है।मेला अयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख रणजीत बहादुर सिंह ने बताया चेहल्लुम के अवसर पर दो दिन तक मेले का आयोजन होगा।

जिसमें थकरी,ढोल-तासा के माध्यम से कलाकार अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे।ग्राम प्रधान वकील रंजन, बख्शीश अली,हैदर अली,चंद्रिका,नवी हुसैन,तैयब अली मेले के आयोजन में सहयोग कर रहे है।

Check Also

मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …