*रिपोर्टर पवन कुमार राठौर*
*कोंच(जालौन)* सोमवार को एसडीएम अशोक कुमार वर्मा और सीओ शीशराम सिंह ने ग्राम भेपता के सरकारी स्कूल में चौपाल लगाकर गांववालों की समस्याये सुनी इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने गांव बालो से कहा कि आप लोग गांव में जो खेत के अवशेषों को न जलाओ ओर अगर कोई व्यक्ति इस तरह का काम कर रहा है तो मुझे जरूर अवगत कराएं उन्होंने यह भी कहा कि गांव के लोग जिनके पास जानवर है वह छुट्टा न छोड़े और उन्हें अपने घरों में बांध कर रखे ताकि किसी को कोई नुकसान न होने पाये
और अगर कोई गांव का व्यक्ति यदि अपने जानवर छोड़ता है तो उस व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी उन्होंने कहा कि गांव में कोई व्यक्ति अशान्ति फैलाता है इसकी सूचना दी जाये सीओ शीशराम सिंह ने कहा कि गांव में अगर कोई गलत अवैध या गैर कानूनी कार्य कर रहा हो तो मुझे सूचित जरूर करे उन्होंने कहा कि गांव में जुआ सट्टा या अवैध शराब की विक्री हो रही है तो सो नम्बर डायल कर बताये उन्होंने कहा कि गांव में कोई व्यक्ति अगर किसी को हड़काता है या परेशान करता है तो मेरे नम्बर पर बताये जिससे समय रहते उसपर कार्यवाही की जा सके इस अवसर पर पूर्व प्रधान गंगाप्रसाद पाल सहित कई गांव बाले मौजूद रहे अधिकारियों ने पहाडग़ांव ओर नरी गांव में जाकर गांव के लोगो से समस्यायों के बारे में भी जानकारी हासिल की