*सिद्धार्थनगर:-जेल की छत से कूद गया सजायाफ्ता कैदी, जानें-क्‍या था मामला*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता.सोनौली./नेपाल*

*कैदी अब्दुल गनी ने आरोप लगाया कि बैरक में टीवी देखने को लेकर दूसरे कैदी से विवाद हो गया था। विवाद में मारपीट भी हो गई। इस संबंध में जेल प्रशासन को भी बताया लेकिन सुनवाई नहीं की गई*…

* *सिद्धार्थनगर जिला जेल में आजावीन कारावास का सजा काट रहा एक कैदी छत से कूद गया। उसके पैर की हड्डी टूट गई है। शनिवार को जिला अस्पताल में कैदी का इलाज किया गया। दाएं पैर में प्लास्टर लगाया। इस मामले में जेल प्रशासन ने पूरी गोपनीयता बरतने का प्रयास किया। पर भेद खुल ही गया। जेल प्रशासन इसे दो सप्ताह पुराना मामला बता रहा है। सजायाफ्ता का नाम थाना मोहाना के ग्राम गोपीजाेत निवासी अब्दुल गनी उर्फ मोटे बंजारा (29) है। वह हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है।*

*बैरक में टीवी देखने को लेकर हुआ था विवाद*

कैदी अब्दुल गनी ने आरोप लगाया कि बैरक में टीवी देखने को लेकर दूसरे कैदी से विवाद हो गया था। विवाद में मारपीट भी हो गई। इस संबंध में जेल प्रशासन को भी बताया, लेकिन सुनवाई नहीं की गई।

*सुनवाई न होने पर छत से कूदा*
कैदी अब्‍दुल गनी के अनुसार जब अधिकारियों ने शिकायत नहीं सुनी तो छत से कूदने के अलावा कोई विकल्‍प नहीं था। उसने कहा कि सुनवाई न होने पर इतनी गुस्‍सा लगी कि छत से कूद गया।

*उपद्रवी कैदी है अब्‍दुल गनी*
जेलर एएन सिंह ने बताया कि मामला 29 सितंबर का है। सजायाफ्ता कैदी उपद्रवी है। इससे पहले भी वह छत से कूदता रहा है। घटना के बाद उसने दर्द की शिकायत की थी। जेल अस्पताल में इलाज कराया गया। लेकिन आराम नहीं मिलने पर एक्सरे कराया गया, जिसमें फैक्चर निकला।***********************************

Check Also

मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …