*चेन्‍नई के बाद नेपाल चीनी राष्‍ट्रपति जिनपिंग का अगला दौरा काठमांडू मे स्‍वागत के लिए सजा *

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*काठमांडू। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग जो इस समय भारत की यात्रा पर हैं, उनका अगला पड़ाव है नेपाल। चेन्‍नई में भारत-चीन के अनौपचारिक सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेकर जिनपिंग, दो दिवसीय नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचेंगे। नेपाल, चीनी राष्‍ट्रपति के स्‍वागत के लिए तैयार है। राजधानी काठमांडू में जिनपिंग के स्‍वागत के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग्‍स लगे हुए हैं और नेपाल-चीन के झंडे लहरा रहे हैं*।


*रविवार तक काठमांडू में रहेंगे जिनपिंग*
जिनपिंग यहां पर 12 अक्‍टूबर को शाम* 4:30 मिनट पर पहुचेंगे और वह 13 अक्‍टूबर तक रहेंगे। शी यहां पर नेपाली राष्‍ट्रपति बिदिया देवी भंडारी से शनिवार शाम आधिकारिक शीतल निवास में मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह नेपाल के पूर्व पीएम और विपक्षी पार्टी के मुखिया शेर बहादुर देउबा और पुष्‍प कमल दहल ‘प्रचंड’ से भी मुलाकात करेंगे। रविवार को नेपाल और चीन के बीच कुछ समझौतों पर हस्‍ताक्षर होने की संभावना है। रविवार दोपहर करीब एक बजे चीनी राष्‍ट्रपति अपने देश के लिए रवाना हो जाएंगे। आपको बता दें कि नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, चीन के लिए काफी उदारवादी रवैया रखते हैं। पिछले कुछ वर्षों के दौरान नेपाल और चीन काफी करीब भी आए हैं। शुक्रवार को चेन्‍नई पहुंचे जिनपिंग ने *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शुक्रवार को ममल्‍लापुरम में मुलाकात की, साइट सीन किया और दोनों नेताओं ने सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का लुत्‍फ भी उठाया। दोनों नेताओं के बीच पिछले वर्ष अप्रैल में हुई वुहान समिट के बाद यह दूसरी अनौपचारिक मुलाकात है। वुहान समिट के दौरान ही पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति जिनपिंग को इस इनफॉर्मल समिट के लिए आमंत्रित किया।***********************************

Check Also

सिंदुरिया पुलिस ने एक पिकअप कनाडियन मटर पकड़ा

🔊 Listen to this सिन्दुरिया (महराजगंज)शनिवार की सुबह 8:30बजे सिन्दुरिया पुलिस ने ग्राम सभा मोहनापुर …