*भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र सोनौली ,नौतनवा. ठुठीबारी ,भगवानपुर ,निचलौल ,बारूद के ढेर पर कस्बे , ‘धमाका’ बरपा न दे कहर*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता.सोनौली /नेपाल*

*सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बावजूद पटाखों के अवैध भंडारण पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है।* अधिकारियों की लापरवाही से इस धंधे से जुड़े लोगों के हौसले बुलंद हैं और वे थोड़े से फायदे के लिए आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। जैसे-जैसे दीपावली नजदीक आ रही है, कस्बो के कई इलाकों में बारूद का कारोबार तेजी से फलने फू लने लगा है।

 दीपावली पर जमकर आतिशबाजी होती है। लेकिन लोग यह भूल जाते हैं कि इससे न सिर्फ सेहत को नुकसान पहुंचता है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है। लोगों की गहरी रुचि को देखते हुए कारोबारी बिना लाइसेंस घनी आबादी के बीच घरों में चोरी छिपे पटाखाें का भंडारण कर रहे हैं। दीपावली पर बिकने वाले सुतली बम इसके प्रमाण हैं जिस पर न फैक्ट्री का नाम होता, न लाइसेंस संख्या। कम खर्च में निर्माण और कई गुना दाम में पटाखे की बिक्री के चक्कर में कारोबारी लोगों की जान से खिलवाड़ करने से नहीं चूकते हैं। दीपावली में कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन पटाखों के अवैध भंडारण के खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया गया है। हर बार घटना होने के बाद पुलिस प्रशासन जागता है।
*सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों तक फैला जाल*
कस्बे ही नहीं, पटाखों के अवैध भंडारण और निर्माण का जाल ग्रामीण इलाकों तक फैल चुका है। कस्बे और सोनौली बाडर के कई इलाके तो बारूद के ढेर में तब्दील हो चुके हैं। क्षेत्रों के अलावा जैसे ग्रामीण इलाके भी शामिल हैं।
*प्रशासन न चेता तो हो सकती है बड़ी घटना*
*प्रशासन अगर समय नहीं चेता तो* *सीमावर्ती क्षेत्रो मे कई ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक तीव्रता वाले पटाखों का धंधा जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते फल फूल रहा है। इन पर पाबंदी के नाम पर पुलिस-प्रशासन कागजी कोरम पूरा करते तक ही सीमित है।*
*गोदामो मकानो मे रखे पडाके फायदे के चक्कर में परिवार की भी परवाह नहीं*
बारूद में खुद का घर उजड़े या पड़ोसी का, कारोबारियों को इससे कोई मतलब नहीं। उन्हें तो दीपावली पर सिर्फ ज्यादा से ज्यादा कमाई नजर आती है। ऐसे कारोबारी जान की परवाह किए बगैर परिवार की महिलाओं और बच्चाें को भी बारूद के ढेर पर बैठा देते हैं। साथ ही पड़ोसियों को भी मुसीबत में डाल देते हैं।****************************************************
*वाराणसी :-भाजपा नेता की इमारत से मिले 50 क्विंटल पटाखे किए जब्त***********************†*******
– *रात भर चली दालमंडी से बरामद माल की तौल*******************************
*वाराणसी। दालमंडी स्थित भाजपा नेता की इमारत से बुधवार को बरामद पटाखों की तौल का काम पूरी रात चलता रहा। गुरुवार को चौक थाने में सीओ दशाश्वमेध प्रीती त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि दालमंडी क्षेत्र के गुदड़ी बाजार के रहने वाले शेख मोहम्मद आसिफ ने अपने गोदाम में पटाखों का अवैध रूप से भंडारण किया था। सूचना मिलने पर चौक पुलिस ने छापा मारा तो घर, बेसमेंट और दुकान से 115 कार्टून व 28 बोरी में कुल 50 क्विंटल (5035.39 किलोग्राम) पटाखे मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। साथ ही अवैध विस्फोटक (पटाखा) अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मौके से भाजपा नेता फ रार है। बीती सात अक्तूबर को यहीं काम करने वाला तुफैल 60 किलोग्राम विस्फोटक के साथ पकड़ा गया था। मोहम्मद आसिफ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का स्थानीय महामंत्री है। उधर, दालमंडी में अवैध रूप से पटाखों की दुकान चलाने वालों में हड़कंप की स्थिति है।***********************************

Check Also

मुख्यमंत्री नें महराजगंज जनपदवासियों को दिया मेडिकल कॉलेज की सौगात

🔊 Listen to this महराजगंज:-चौक नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी …