बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला के ओवरफ्लो होने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। नाले का जलस्तर अचानक बढ़ जाने और पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण खेतों में पानी भर गया, जिससे लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह जलमग्न होकर नष्ट हो गई। इस घटना से क्षेत्र के किसानों में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल है। प्रभावित किसानों का कहना है कि खेती ही उनके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन है। बलिया नाला (मोरवन ताल नाला) सफाई न होने से हर वर्ष किसी न किसी कारण ओवरफ्लो हो जाता है, लेकिन इसके स्थायी समाधान को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस बार पानी का बहाव इतना तेज था कि किसानों को फसल बचाने का अवसर तक नहीं मिला फसल डूब गई। कई दिनों तक खेतों में पानी भरा रहने से गेहूं की फसल सड़ गई, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।ग्रामीणों के अनुसार बीज, खाद, सिंचाई, कीटनाशक और मजदूरी पर किया गया पूरा खर्च डूब गया है। फसल बर्बाद होने से किसानों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है और आने वाली खेती को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है।इस संबंध में ग्राम सभा सिंदुरिया के विजय यादव, सुभाष जायसवाल, लकी गुप्ता, गुलइचा देवी, दुर्गेश शर्मा, सरवन शर्मा सहित अन्य किसानों ने जिलाधिकारी महराजगंज को लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया है। किसानों ने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि हर वर्ष नाले की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण फसलें बर्बाद हो जाती हैं, जिससे उन्हें बार-बार नुकसान उठाना पड़ता है।किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि बलिया नाले की तत्काल साफ-सफाई कराई जाए, नाले की क्षमता बढ़ाई जाए और पानी निकासी की स्थायी एवं प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या से बचा जा सके। साथ ही प्रभावित किसानों को फसल क्षति का उचित मुआवजा दिलाया जाए, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते नाले की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था कर दी जाती, तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। किसानों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र सर्वे कराएगा और राहत पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाएगा। फिलहाल किसान प्रशासन की कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि हर वर्ष होने वाली इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

तीन लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) सिंदुरिया पुलिस ने गुरुवार को कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने …