गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर, इलाके में दहशत
महराजगंज। वन टांगिया हथियाहवा क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल में काम कर रहे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पर शेर ने अचानक हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल की पहचान प्रभांश पुत्र भागू, निवासी हथियाहवा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रभांश रोज़ की तरह जंगल के पास काम कर रहे थे, तभी झाड़ियों से निकले शेर ने अचानक उन पर झपट्टा मार दिया। बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके की ओर दौड़े, तब तक शेर जंगल की ओर भाग गया।हमले में प्रभांश के शरीर पर गहरे जख्म आए हैं, जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण उन्हें तत्काल चौक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें महराजगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, शेर की निगरानी करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए हैं। साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।यह घटना एक बार फिर जंगल से सटे इलाकों में मानव–वन्यजीव संघर्ष की गंभीर समस्या को उजागर करती है।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News