झनझनपुर (महराजगंज)भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) गोरखपुर की टीम ने महराजगंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली महराजगंज में तैनात उपनिरीक्षक मोहम्मद अशरफ खान को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और आमजन के बीच इस घटना की चर्चा जोरों पर है।जानकारी के अनुसार गिरफ्तार उपनिरीक्षक मोहम्मद अशरफ खान मूल रूप से जनपद गाजीपुर के थाना जमानिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर कुकआंक के निवासी बताए जा रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी खुर्द निवासी सईदुल्लाह से उनके विरुद्ध दर्ज एक आपराधिक मुकदमे में राहत देने, धाराएं कम करने और विवेचना में अनुकूल रिपोर्ट लगाने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने पर परेशान होकर उसने मामले की शिकायत एंटी करप्शन गोरखपुर कार्यालय में दर्ज कराई।शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पूरी योजना के तहत कार्रवाई की। तय कार्यक्रम के अनुसार जैसे ही आरोपी दारोगा ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम स्वीकार की, पहले से तैनात टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद की गई। इसके बाद आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए उसे हिरासत में ले लिया गया।एंटी करप्शन टीम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी द्वारा पूर्व में भी इस तरह की अवैध वसूली तो नहीं की गई थी।इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में भी खलबली मची हुई है। उच्च अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय जांच के संकेत दिए गए हैं। वहीं, एंटी करप्शन संगठन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून के दायरे में रहकर किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।एंटी करप्शन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो बिना भय के इसकी सूचना संबंधित विभाग को दें, ताकि समय रहते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके।
झनझनपुर संवाददाता -रंजीत कुमार शर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News