गोरखपुर जा रहे महाराजगंज के युवक की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर

महाराजगंज। पेपर देने जा रहे महाराजगंज जनपद के दो युवकों को कैंपियरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजगंज जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरनाहव निवासी संगम चौरसिया अपने फुआ के लड़के अंकित उर्फ रामप्रसाद चौरसिया (पुत्र राधेश्याम चौरसिया), निवासी ग्राम डिंगुरी थाना पनियर, के साथ गोरखपुर परीक्षा देने जा रहे थे। जैसे ही दोनों भगवानपुर हाईवे पर पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अंकित उर्फ रामप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। वहीं संगम चौरसिया की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी हुई है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

तीन लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) सिंदुरिया पुलिस ने गुरुवार को कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने …