सिंदुरिया(महराजगंज) सिंदुरिया पुलिस ने गुरुवार को कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से तीन लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ की गई है।पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी संगठित गिरोह के रूप में फर्जी एनजीओ बनाकर कार्य कर रहे थे और क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनके खिलाफ पूर्व से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बार-बार चेतावनी एवं सामान्य पुलिस कार्रवाई के बावजूद इनके अपराधों में कोई कमी नहीं आई, जिसके बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि जितेंद्र निषाद व हरेंद्र निषाद निवासी हरिहरपुर तथा रवि कुमार निवासी बडहरामीर के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News