सिंदुरिया पुलिस ने 12 वर्षीय किशोर को सकुशल किया बरामद

सिंदुरिया(महराजगंज)क्षेत्राधिकारी सदर एवं थानाध्यक्ष सिंदुरिया के कुशल नेतृत्व में बुधवार को पुलिस ने एक गुमशुदा किशोर को सकुशल बरामद कर लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर एकडंगा गांव में सपना म्यूजिकल आर्केस्ट्रा का संचालन किया जाता है। इसी दौरान दादानगर, जनपद कानपुर निवासी शिवम (12 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय राजेश, कुछ दिन पूर्व लापता हो गया था।सिंदुरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोर को चिउटहा के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया। बरामद किए गए किशोर को चाइल्ड हेल्पलाइन महराजगंज के केस वर्कर पिंटू कुमार को सौंप दिया गया।इस संबंध में जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दी।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सन ब्राइट इंग्लिश स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

🔊 Listen to this सिसवा बाजार(महराजगंज) सन ब्राइट इंग्लिश स्कूल टोला मिसकरी में शुक्रवार को …