गेहूं की फसल में चकमार्ग भरवाने का आरोप, जिलाधिकारी से शिकायत

सिंदुरिया(महराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विश्वनाथपुर पडवनिया निवासी दयाशंकर शुक्ला ने जिलाधिकारी से शिकायत कर ग्राम प्रधान पर जबरन बोई गई गेहूं की फसल में चकमार्ग भरवाने का आरोप लगाया है।दयाशंकर शुक्ला ने बताया कि उनका और उनके भाई का संयुक्त रूप से गाटा संख्या 81 में कुल 1.234 हेक्टेयर भूमि का चक है। नक्से के अनुसार चक के पश्चिम दिशा में चकमार्ग दर्ज है, जिस पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। अतिक्रमण हटाने और पैमाइश के लिए उन्होंने राजस्व विभाग में प्रार्थना पत्र दिया था तथा ग्राम प्रधान को भी इसकी जानकारी दी थी। आरोप है कि इसके बावजूद ग्राम प्रधान ने मंगलवार को लगभग 20 डिसमिल में बोई गई गेहूं की फसल में जबरन चकमार्ग भरवा दिया। पीड़ित ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

सन ब्राइट इंग्लिश स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया

🔊 Listen to this सिसवा बाजार(महराजगंज) सन ब्राइट इंग्लिश स्कूल टोला मिसकरी में शुक्रवार को …