महराजगंज।महिला मेटों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कार्य न मिलने और मास्टरोल फीडिंग न होने सहित कई मुद्दों पर न्याय की गुहार लगाई है। महिला मेटों का कहना है कि वर्तमान में उन्हें कार्यस्थलों पर काम नहीं दिया जा रहा है और उनका मास्टरोल भी फीड नहीं किया जा रहा है। इस स्थिति के कारण उनकी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं। ज्ञापन में महिला मेटों ने मांग की है कि सभी महिला मेटों से नियमित रूप से कार्य लिया जाए और उनका मास्टरोल फीडिंग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करने की अपील की है।उनकी अन्य प्रमुख मांगों में कार्यस्थल पर एनएमएमएस (NMMS) के माध्यम से हाजिरी लगाने का अधिकार देना, तथा महिला मेटों द्वारा स्वयं अपना मास्टरोल ब्लॉक कार्यालय में जमा कराने की अनुमति शामिल है। महिला मेटों ने यह भी मांग की है कि वर्ष 2023 के बाद नियुक्त महिला मेटों को निरस्त कर प्रारंभ में नियुक्त महिला मेटों से ही कार्य कराया जाए। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक माह जिला स्तर पर डीसी मनरेगा या सीडीओ की निगरानी में महिला मेटों की बैठकें आयोजित करने की बात कही गई है, ताकि उनकी समस्याओं का समय पर समाधान हो सके। महिला मेटों ने जिलाधिकारी से इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र समाधान करने की अपील की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में महिला मेट उपस्थित थीं और सभी ने अपनी मांगों को पूरा करने की उम्मीद जताई।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News