महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के युवा सहकार सम्मेलन 2025 में एम–पैक्स सदस्यता महाभियान 2025 के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जनपद महराजगंज को सम्मानित किया गया। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी महराजगंज श्री संतोष कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। एम–पैक्स सदस्यता महाभियान 2025 के तहत जनपद महराजगंज ने प्रदेश में सर्वाधिक 1.22 लाख नए सदस्य जोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही 28 हजार किसानों को ऑनलाइन सदस्य बनाकर एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया गया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए एआर कोऑपरेटिव को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अभियान के दौरान जिलाधिकारी की पहल पर उर्वरक वितरण को शत-प्रतिशत ‘कृषक पंजिका’ से जोड़ा गया, जिससे वितरण व्यवस्था अधिक पारदर्शी और सुगम हुई। इसके साथ ही तहसील व ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों और समिति सचिवों को ‘सहकार सारथी’ के रूप में नामित कर युवाओं को अभियान से जोड़ा गया, जिससे सदस्यता में तेजी आई। जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा ने इस सफलता का श्रेय सहकारिता विभाग की पूरी टीम को देते हुए कहा कि सशक्त पैक्स के माध्यम से किसान आत्मनिर्भर बनेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने इस उपलब्धि पर जनपद के किसानों और जनपदवासियों को बधाई दी।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News