चौक। नगर पंचायत चौक कार्यालय का स्थापना दिवस शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता कर नगर पंचायत के गठन की वर्षगांठ को याद किया। गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2020 को चौक को नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ था। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय मद्धेशिया ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिली है और जनसुविधाओं में निरंतर सुधार हुआ है। वहीं अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने नगर पंचायत की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शासन की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ आमजन तक पहुंचाना प्राथमिकता है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता देवी, सभासद त्रिभुवन गुप्ता, हरिलाल प्रसाद, हरिकेश पटेल सहित नगर पंचायत के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर नगर के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
संवाददाता – श्रवण कुमार वर्मा की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News