झंझनपुर (महराजगंज )फुर्सतपुर बाजार से पैदल मार्च करते हुए राजगढ़ मंदिर पर पहुंचे आंदोलनकारी।जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी के नेतृत्व में दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन शुक्रवार से केवलापुर खुर्द के राजगढ़ समय माता मंदिर पर शुरू हो गया। सैकड़ों ग्रामीणों के साथ फुर्सतपुर बाजार से पैदल मार्च करते हुए धरना स्थल पर पहुंचे और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने का नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद साहनी ने कहा कि सदर तहसील के ग्राम सभा केवलापुर खुर्द का जिनवापुर टोला एवं सलामतगढ़ का जगपुर गांव रोहिन नदी के तट पर बसा हुआ है। बाढ़ के दिनों में यहां के लोग नरकीय जिंदगी जीते हैं। रोहिन नदी की कटान साल दर साल गांव की ओर बढ़ रही है। यदि समय रहते इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो दर्जनों गांव का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन एवं शासन को पत्र भेज कर समस्या के समाधान की मांग की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र जैन ने कहा कि रोहिन नदी सैकड़ों किसानों के खेत को नदी में विलीन कर दी है। बाढ़ के पानी से सैकड़ों एकड़ फसले नष्ट हो जाती है। चानकी गांव से आराजी सुबाइन तक बांध पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। यदि प्रशासन द्वारा इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो आने वाले दिनों में क्षेत्र के दर्जनों गांव में भारी तबाही मचेगी। उन्होंने कहा कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने में अंगद चौहान, धर्मेंद्र सिंह, विद्यासागर यादव, सुनील सिंह, अनुप भारती, हरीश आर्य, शैलेश यादव, गणेश चौहान, दिनेश यादव, रामबचन चौहान, रंजीत शर्मा, रामबचन साहनी, धर्मेंद्र यादव, सरिता देवी, गीता, कुशमावती, रबड़ा, शारदा, पतिराजी, तारा, कांति, लीलावती, सुमित्रा, पुष्पावती, विद्या देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
झनझनपुर संवाददाता-रंजीत शर्मा कि रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News