सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेगवां के ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से लिखित शिकायत कर जलनिकासी की समस्या से अवगत कराया।शिकायतकर्ता जनार्दन गुप्ता ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा नारायण गुप्ता के घर से फेकू के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण तो करा दिया गया है, लेकिन नाली का निर्माण नहीं कराया गया। वहीं ग्रामीणों ने आरोप है कि राजनीतिक द्वेष के चलते नाली निर्माण कार्य को जानबूझकर टाल दिया गया और केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि नाली न होने के कारण बरसात के दिनों में पानी घरों में भर जाता है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका।ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द नाली निर्माण कराकर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।इस अवसर पर पूर्णवासी गुप्ता, जयराम, छोटेलाल, रामनारायण, अंकित सूचित, प्रहलाद, सुकई, वीरेंद्र एवं किशोर गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
सिंदूरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News