सिंदूरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है। नगर पालिका परिषद महराजगंज के वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर निवासी शिक्षक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने स्कूल के पास से उड़ा ली। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुमार गुप्ता, निवासी वार्ड नंबर 3 अंबेडकर नगर, नगर पालिका परिषद महराजगंज, सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पतरेंगवा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर, सोमवार की सुबह लगभग 8:30 बजे वे विद्यालय पहुंचे और अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (संख्या यूपी 56 एम 2186) को स्कूल के बगल में स्थित पशु सेवा केंद्र के पास खड़ा कर शिक्षण कार्य में लग गए।करीब एक घंटे बाद जब वे मोटरसाइकिल की डिग्गी से कुछ सामान निकालने पहुंचे, तो देखा कि उनकी बाइक मौके से गायब थी।
सिंदुरिया संवाददाता – रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News